राफेल प्रकरण में मॉफी मांगें राहुल गांधी – विधायक जोशी
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अगुवाई करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट के डाकरा में रैली निकालर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाये। उन्होनें कहा कि कांग्रेस में परिवार एवं व्यापार साथ-साथ चलते हैं। यंग इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से भी कांग्रेस ने देश की जनता की कमाई को लूटा है, यह आयकर विभाग की एक रिपोर्ट में बताया गया है। उन्होंने कहा कि देश को राहुल के बयानों पर ध्यान केन्द्रीत करने की जरुरत नहीं हैं।
विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी एवं कांग्रेस द्वारा राफेल मामले में दिये गये बयान की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर दायर की गयी रिट पिटेशन रिव्यू को नकार दिया है तो कांग्रेस इससे सख्ते में आ गयी है। उसे लगता है कि न्यायालय के निर्णय के बाद अब उनकी जमीन खिसक जाऐगी। इसी के डर से वह अर्नग्ल बयानबाजी कर रही है।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, विष्णु प्रसाद, देवेन्द्र पाल सिंह, छावनी सभासद मेघा भट्ट, पार्षद नन्दनी शर्मा, चुन्नी लाल, निरंजन डोभाल, प्रदीप रावत, आशीष थापा, राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।