बारिश का कहर: जौनसार बावर क्षेत्र में आठ दिन से बंद हैं कई मार्ग
साहिया। लगातार बारिश के चलते पहाड़ दरकने से जौनसार-बावर की कई बंद सड़कें मंगलवार को भी नहीं खुल पाई। बीते आठ दिन से बंद कई मार्ग न खुलने से हजारों की आबादी गांव में कैद होकर रह गई है। मार्ग बंद होने से दर्जनों गांवों के लाचार ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अफसरों से मार्ग जल्द खोलने की मांग की।
जौनसार बावर में हर रोज हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह पहाड़ों पर हुए भूस्खलन के कारण मलबा आने से कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह ठप है। मार्गों के बंद होने का सीधा असर साहिया, चकराता, लाखामंडल, कालसी के बाजारों पर भी पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के सात व लोनिवि चकराता व एडीबी के दो-दो मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ी हुई है। मार्गों पर यातायात बंद होेने के कारण काश्तकारों की नगदी फसलें मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसकेे चलते काश्तकारों को आर्थिक नुुकसान से होकर गुजरना पड़ रहा हैै। इसे लेकर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता बीडी भट्ट, एडीबी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही मलबा हटा कर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Rain Outbreaks, Jansasar Bawar, Roads closed