राजभवन ने कुमाऊं विवि में कर्मचारियों की नियुक्तियों की रिपोर्ट मांगी
डीबीएल संवाददाता/नैनीताल। राजभवन ने कुमाऊं विवि में कर्मचारियों की नियुक्तियों के मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि नियुक्तियों में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। मंजूर पदों में मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गईं। करीब डेढ़ सौ से अधिक नियुक्तियां सवालों के घेरे में हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले दस सालों में डीएसबी समेत भीमताल विवि, प्रशासनिक भवन, परीक्षा विभाग आदि में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से शिक्षणेतर कर्मचारियों की नियुक्तियां कर दी गईं। इस मामले में वित्त विभाग की मंजूरी तक नहीं ली गई, जो जरूरी थी। पूर्व में विवि ने अपने स्रोतों से प्राप्त आय से इन कार्मिकों को मानदेय दिया। मगर अब मुक्त विवि को प्राइवेट परीक्षा का जिम्मा जाने के बाद इनके मानदेय को लेकर विवि के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।
प्राइवेट परीक्षा मुक्त विवि को सौंपने के शासन के फैसले से विवि को सालाना करीब 20 करोड़ की रकम से हाथ धोना पड़ा है। कुलसचिव के अनुसार इन नियुक्तियों की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जल्द ही जांच आरंभ की जाएगी।