राष्ट्रीय
पहला वेतन दून के अनाथालय को देंगे राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य अनिल बलूनी ने संसद भवन में विधिवत रूप से राज्यसभा की सदस्या ग्रहण कर ली। शपथ ग्रहण करने के बाद बलूनी ने कहा कि वह अपना पहला वेतन देहरादून स्थित राजकीय अनाथालय के बच्चों के कल्याण के लिए देंगे।
मंगलवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद अनिल बलूनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके सम्मान में किसी भी तरह के होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर न लगाएं और न ही किसी तरह का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विकास से जुड़े मुद्दों को वह राज्यसभा में उठायेंगे और प्रबल पैरवी करेंगे।