
डीबीएल संवाददाता/देहरादून।
राशन कार्ड बनाने के लिए दर दर भटक रही विधवा महिला शकुंतला दत्त शर्मा निवासी चन्द्रबनी देहरादून मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंची। महिला ने डीएम को बताया कि कई बार आवेदन करने के बाद भी उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है जिस कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं लग पा रही है।
मामले में डीएम सविन बंसल ने मौके पर ही जिला पूर्ति अधिकारी से महिला का राशन कार्ड की सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए राशन कार्ड निर्गत करने के आदेश जारी किए। पूर्ति निरीक्षक ने जानकारी दी कि डीएम के निर्देशों पर राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत महिला का राशन कार्ड जारी कर दिया गया है।