राष्ट्रीय

रियलमी ने नया स्मार्टफोन लांच किया

15टी एवं 50 मेगापिक्सल कैमरा है खासियत, दाम भी किफायती

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 15टी लॉन्च किया है। यह 50 मेगापिक्सल के फ्रंट और 50 मेगापिक्सल के रियर एआई कैमरा सेटअप वाला अपने सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है। इसके अलावा, रियलमी 15टी में 7.99मिमी की स्लीक बॉडी में 7000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो फ्लैगशिप ग्रेड की एमोलेड क्लैरिटी और एडवांस्ड ड्यूरेबिलिटी प्रदान करती है।

प्रीमियम और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन :

रियलमी 15टी में नैनो-स्केल माईक्रोक्रिस्टेलाईन फिनिश के साथ टैक्सचर्ड मैट 4आर डिज़ाईन दिया गया है, जो प्रीमियम फील और फिंगरप्रिंट रज़िस्टैंस प्रदान करता है। इसकी थिकनेस केवल 7.99 मिमी है। 181 ग्राम का यह स्मार्टफोन भारत में जबरदस्त बैटरी के साथ मिलने वाले सबसे स्लिम और लाईटवेट स्मार्टफोंस में से एक है। ब्लेड-शेप का स्टीरियो सेंटर फ्रेम इसके स्लीक सिल्हुएट को और अधिक आकर्षक बना देता है। इसके फ्लोईंग सिल्वर वैरिएंट में कैमरा का उभारत केवल 1.44 मिमी है, जो अपने सेगमेंट में सबसे कम है। रियलमी 15टी प्रीमियम मिनिमलिज़्म के साथ सूट टाईटेनियम, सिल्क ब्लू और फ्लोईंग सिल्वर में उपलब्ध है।

जबरदस्त शक्ति वाली बैटरी :

रियलमी 15टी में 7000एमएएच की टाईटन बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन शक्तिशाली बैटरी डिज़ाईन के साथ उद्योग का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसकी बैटरी पूरे दिन चलने के बाद भी आधी बची रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button