उत्तराखंड आबकारी विभाग में सिपाहियों की भर्ती -27 फरवरी को होगी शारीरिक परीक्षा
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। आबकारी व प्रवर्तन सिपाही के रिक्त 127 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है। पहले चरण में यह प्रदेश के आठ जिलों में होगी। रिक्त पदों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कुल 94,043 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से ली जाएगी।
संतोष बडोनी सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण में आठ जिलों में यह परीक्षा शुरू हो रही है। अन्य जिलों में परीक्षा शुरू होने की तिथि सभी तैयारियों के बाद घोषित की जाएगी।
आबकारी सिपाही के 52 व प्रवर्तन सिपाही के 75 रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षा होनी है। पहले चरण में आठ जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। अन्य पांच जिलों में आवश्यक सुविधाओं व पुलिस प्रशासन की सहमति के अनुरूप तिथियां घोषित की जाएंगी।