अपना दूनउत्तराखंड

सुदर्शन विहार सोसाइटी के वाशिंदों ने रोपे 40 पौधे – पौधों के संवर्द्धन की जिम्मेदारी भी ली

हरेला पर्व के मौके पर एकजुटता की मिसाल कायम करते हुए आंवला, अमरूद, अमलताश आदि प्रजातियों पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

डीबीएल संवाददाता / देहरादून

हरेला पर्व के मौके पर दून की सुदर्शन विहार रेसीडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के 40 पौधे रोपकर हरियाली को बचाये रखने का संकल्प लिया।

मंगलवार को देहरादून के गुजराड़ा मानसिंह के वार्ड संख्या 59 की सुदर्शन विहार सोसाइटी के निवासियों ने हरेला पर्व के मौके पर एकजुटता की मिसाल कायम करते हुए पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सोसाइटी के अध्यक्ष चन्द्र मोहन जोशी ने बताया कि हरेला के अवसर पर क्षेत्र की पार्षद शिवानी बंसल और उनके पति संजीत बंसल की ओर से आंवला, अमरूद, अमलताश आदि प्रजातियों के करीब 40 पौधे उपलब्ध करवाए गए जिसके लिए सोसाइटी उनकी आभारी है।

पौध रोपण के बाद सोसाइटी के सभी लोगों ने अपने घर के बाहर लगाए गए पौधों को वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया गया। सोसाइटी के सभी सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्य की निरंतरता बनाए रखने की बात पर भी अपनी सहमति जताई।

आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर, सचिव अनिला आहूजा, यशपाल कैंतूरा, विद्युत कुण्डू, हरेन्द्र सिंह गुसाईं, अशोक आहूजा, शान्तनु नाईक, दिनेश उपाध्याय, प्रवीण मासी, प्रवीन आर्या, पंकज कुमार, साकेत आहूजा, विशाल रोहिला, दीपिका नेगी, योगेश नेगी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button