सम्मान: शिक्षक हुकुम सिंह को मिला शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान

डीबीएल संवाददाता / टिहरी
टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लाक के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पौड़ीखाल के सहायक अध्यापक शिक्षक हुकम सिंह को उनके सेवा कार्य के लिए शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
चकराता ब्लाक के खारसी गाँव निवासी शिक्षक हुकम सिंह को राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाने पर क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है। बौराड़ी नई टिहरी स्थित प्रताप इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने शिक्षक हुकम सिह को शिक्षक उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वर्ष 2019 में ब्लाक स्तर पर भी शिक्षक हुकुम सिंह को बेस्ट टीचर का अवार्ड से नवाजा गया था। उन्होंने कोविड काल मे बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराई व पूरे ब्लाक में ऑनलाइन शिक्षण कार्य मे सराहनीय प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
क्षेत्रवासियों ने शिक्षक हुकुम सिंह को पुरुस्कृत किये जाने पर हर्ष जताया है।