फिलौरा युद्ध के वीर जांबाजों को किया नमन – शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
5/9 गोरखा राइफल पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
5/9 गोरखा राइफल पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में फिलौरा सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिलौरा युद्ध के वीर जांबाजों को नमन किया गया और संगठन की ओर से शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने बताया कि 5/9 गोरखा राइफल अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जानी जाती है। इस बटालियन की स्थापना 1963 में हुई। 1965 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर के फिलौरा नामक स्थान पर इस बटालियन के जांबाजों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन को धूल चटाई थी। युद्ध में कई वीर सैनिक शहीद हुए थे और कुछ घायल हुए थे। भारत सरकार ने बटालियन के अदम्य साहस के लिए उसे फिलौरा बैटल हॉनर से सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कर्नल एके कपिला, मेजर सूरज राना, कैप्टन करन बनसेला, सूबेदार तिलक सिंह ठुकरी, केबी रोका, सेनापति सावन, प्रदीप, हवलदार के संजय पुन, दुर्गा क्षेत्री, कपिल खत्री, ऑनरेरी कैप्टन अरविंद सहित पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों के परिजन सहित शहीद जाबांजों के परिजन मौजूद रहे।