15 नवंबर से होगा स्पोर्ट्स होस्टल के लिए खिलाड़ियों की चयन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के होनहार खिलाड़ियों के लिए क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु ट्रायल 15 नवंबर से किया जाएगा।
देहरादून के जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं से मिली जानकारी के अनुसार जिला बाक्सिंग, फुटबाॅल एवं हाॅकी में भाग लेने वाले बालक व बालिकाएं जनपद स्तरीय द्वारा 15 व 16 नवम्बर, 2021 को सुबह8.00 बजे पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित किया जाना है। एथलेटिक्स, वालीबाॅल एवं किक्रेट में भाग लेने वाले बालक व बालिका को जनपद स्तरीय द्वारा 15 व 16 नवम्बर, 2021 को सुबह 8.00 बजे परेड, देहरादून में आयोजित किया जाना है और बैडमिन्टन में बालक व बालिका जनपद स्तरीय द्वारा 15 व 16 नवम्बर, 2021 को सुबह 8.00 बजे पवेलियन ग्राउण्ड, देहरादून में किया जाना है।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर में बॉक्सिंग , फुटबाॅल, हाॅकी, एथलेटिक्स, वालीबाॅल, किक्रेट एवं बैडमिन्टन में भाग लेने वाले बालकों व बालिकाओं को राज्य स्तरीय में 22 व 23 नवम्बर, 2021 को स्पोर्टस स्टेडियम, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर, में सुबह 9.00 बजे से आयोजित किया जाना है।
बताया गया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और खिलाड़ियों के पास आयु तथा कक्षा का प्रमाण-पत्र के साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो एवं उत्तराखण्ड का मूल निवास होना अनिवार्य है जो कि ट्रायल के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत किये जाने है। उक्त प्रयोजन हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, देहरादून से आवेदन पत्र केवल 05 रुपये का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है।