विज्ञान धाम में होगा ‘भारत में विज्ञान का इतिहास’ विषय पर सेमिनार का आयोजन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकाॅस्ट एवं वैली आॅफ वर्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में कल (शुक्रवार) को भारत में विज्ञान का इतिहास विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
दून के एक होटल में गुरूवार को आयोजित प्रेसवार्ता में शुक्रवार को विज्ञान धाम झाझरा में होने वाली कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए यूकाॅस्ट के महानिदेशक राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि भारत में विज्ञान का इतिहास विषय पर कार्यशाला में टीआईएफआर मुंबई के प्रोफेसर मयंक वाहिया, जेएनयू के प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रख्यात विज्ञान संचारक एवं नेहरू फैलो दिनेश शर्मा, आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर आलोक आदि अपने विचार रखेंगे।
वैली आॅफ वर्ड्स के सलाहकार संजीव चैपड़ा ने बताया कि 2021 के अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय स्तर के पीएफसी अवार्ड्स की भी घोषणा की जाएगी।
प्रेस वार्ता में साइंस सिटी के सलाहकार जीएस रौतेला, प्र0विर0वैज्ञानिक डाॅ0 आशुतोष मिश्रा सहित वैली आॅफ वाड्स के अफसर मौजूद थे।