यौन शोषण प्रकरण : आरोपी आईएएस बाप-बेटे को ले गई बिहार पुलिस
पौड़ी। बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन की ट्रांजिक्ट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया। बिहार पुलिस आरोपी निखिल प्रियदर्शी व उनके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद को अपने साथ ले गई।
बीते मंगलवार को निखिल व उनके पिता पूर्व आईएएस अधिकारी कृष्ण बिहारी को लक्ष्मणझूला पुलिस ने चीला चौकी पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था। निखिल प्रियदर्शी व उनके पिता कृष्ण बिहारी प्रसाद पर 22 दिसम्बर 2016 को पटना में मुकदमा दर्ज हुआ था। निखिल पर एससी, एसटी, और पोक्सो एक्ट तथा उनके पिता कृष्ण बिहारी पर पीड़िता के साथ गाली गलोच करने, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व उसे जान से मारने के मामले में मुकदमा हुआ था। आरोपी बिहार से लापता हो गए थे।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, Sexual assault case, accused IAS father-son, Bihar police