अपना दून
दून पुलिस ने 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे अभियुक्त को धरा

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जिले के विकासनगर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन में 16 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार धरे गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।
आगामी पंचायत चुनावों के मददेनजर बाहरी राज्यां से अवैध शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस को चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को विकासनगर पुलिस द्वारा कुल्हाल बैरियर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर वाहन से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई, जिस पर वाहन चालक बलिन्दर पुत्र रणपाल को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना विकासनगर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।