शिव सेना ने शिक्षकों को किया सम्मानित
देहरादून। शिक्षक दिवस के मौके पर शिव सेना प्रदेश कार्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवायें देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। देहरादून के विभिन्न स्कूलों के 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं को फूल और सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट दिये गये।
मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिक्षकों को डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृणन्न के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षकों से प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन के लक्ष्यों में समाहित करें। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति से शिक्षा जरूर लें क्योंकि प्रकृति हमारे लिये एक महान शिक्षक हैं।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पुष्पा पाटनी, दीपिका रमोला, गुरप्रीत कौर, मोनिका ध्यानी, ललिता बर्डथ्वाल, सुचित्रा थापा आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मलहोत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Shiv Sena, Teachers, Honors