नाबार्ड के सेब महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों की भी करिए खरीदारी

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा दो दिवसीय ‘सेब महोत्सव 2.0’ का आयोजन दिनांक 09 से 10 अक्तूबर 2025 को सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक आईटी पार्क, प्लॉट-42 में स्थित कार्यलय में किया जा रहा है। सेब महोत्सव का उद्घाटन कृषि एवं ग्राम्य विकास उत्तराखंड गणेश जोशी एवं एवं मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड पंकज यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नाबार्ड संपोषित कृषक उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) एवं जनजातीय विकास परियोजनाओं के विविध उत्पाद प्रदर्शनी एवं विपणन हेतु लाए गए हैं।
महोत्सव में नाबार्ड संपोषित हर्षिल घाटी के कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित रॉयल डिलीशियस, रेड डिलीशियस एवं गोल्डन डिलीशियस सेब, कपकोट के किसानों द्वारा प्राकृतिक विधि से उत्पादित कीवी फ्रूट, अन्य कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्तम पहाड़ी उत्पाद अखरोट, राजमा, जीआई टेग्ड उत्पाद, जूस, अचार, हथकरघा उत्पाद, जड़ी बूटियाँ, आदि ख़रीद के लिए उपलब्ध हैं।