श्वेताम्बर व दिगम्बर समुदाय हमारी संस्कृति के पूरक: सीएम
डीबीएल संवाददाता/हरिद्वार/देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार में जैन मन्दिर में जैनाचार्य, राष्ट्रसंत, विश्वरत्न सागर सूर्य जी महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिवस यहां श्वेताम्बर व दिगम्बर दोनों समुदाय के लोगों का जो मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ वह हमारी संस्कृति का पूरक है। यह मिलन हमारी संस्कृति का सबको मिलाने का एक रूप है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण ने भी सबको मिलाने का कार्य किया था। जैन धर्म के संत भी इसी राह पर चलकर यह कार्य कर रहे हैं।
जैनाचार्य राष्ट्र संत विश्व रत्न सागर सूर्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह कल तक 17 दिनों की मौन साधना में लीन थे, जो जैन धर्म की सबसे कठिन साधना है। उन्होंने इस मौके पर अपने गुरूजी सूर्य के स्वामी तुल्य गौतम स्वामी के बारे में भी सीएम को विस्तार से बताया।
मुख्यमत्री धामी ने कनखल स्थित जगत गुरू आश्रम पहुंचकर जगतगुरू राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।