संस्कृति एवं संभ्यता
बनबसा में कल होगा श्री श्याम होली महोत्सव का आयोजन

डीबीएल संवाददाता/ बनबसा, चम्पावत
चम्पावत जिले के बनबसा में श्री श्याम होली महोत्सव का आयोजन कल (25 मार्च) को किया जायेगा। यह आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में महाराज अग्रसेन धर्मशाला मंे सम्पन्न होगा।
श्री श्याम मित्र मंडल से मिली जानकारी के अनुसार होली के त्योहार के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अखण्ड ज्योति, फूलों की होली, छप्पन भोग आदि के साथ भजन सम्राट कपिल भार्गव के भजनों की प्रस्तुित मुख्य आकर्षक होगी। आयोजक मंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।