गंगोत्री धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी |
उत्तरकाशी के गंगा घाटी के गोमुख, गंगोत्री व हर्षिल सहित यमुनोत्री धाम में शनिवार दोपहर बाद रूक-रूक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी | जबकि नीचले इलाकों में दोपहर से ही बारिश हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट से ठंड महसूस होने लगी हैं । जिससे लोगों का जनजीवन एक बार फिर अस्त व्यस्त् हो गया है।
जिले में गत शुक्रवार सुबह से ही बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह से गोमुख, गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल, मुख्बा,धराली,बार्सू, रैथल, अगोड़ा, नचिकेता ताल, जानकी चट्टी, खरसाली सहित मोरी के सांकरी, जखोल, गंगाड आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि जिला मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। इससे एक बार समूचे जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव व हीटर का सहारा ले रहे हैं।