जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार बनेगी एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया – विभाग के साथ एमओयू किया
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
सूबे के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य में मददगार बनने के लिए एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया संस्था ने पहल की है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस कार्य के लिए विभाग और संस्था के पदाधिकारियों ने एमओयू कर सहमति जताई है। इस साझेदारी का उद्देश्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य भर में बाल विकास कल्याण पहल को बढ़ाना है।
एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के सीईओ सुमंत कर ने बताया है कि समाज के जरूरमंद बच्चों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारे सामूहिक प्रयासों को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के साथ उनकी संस्था हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसे स्थायी समाधान तैयार करना है जो राज्य भर में बच्चों और उनके परिवारों के जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करे।
एमओयू पर निदेशक, महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड प्रशांत कुमार आर्य, निदेशक, महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड व सुमंत कर, सीईओ, एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने हस्ताक्षर कर साझेदारी पर मुहर लगाई।