उत्तराखंड
कोटद्वार से दिल्ली के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।
लंबे समय से कोटद्वार और दिल्ली के बीच ट्रेन के संचालन की मांग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअली और सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली से शनिवार को सायं पांच बजे हरी झंडी दिखाकर पूरा किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कोटद्वार आनन्द विहार दिल्ली के मध्य संचालित हो रही ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से दिल्ली की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पौड़ी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी के प्रयासों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से इस ट्रेन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखने पर विचार करने का भी अनुरोध किया है।