राज्य स्तरीय स्वीप कंसल्टेशन कार्यशाला – भारत निर्वाचन आयोग के अफसरों ने की समीक्षा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
भारत निर्वाचन आयोग स्वीप के डायरेक्टर संतोष अजमेरा एवं ज्वाइंट डायरेक्टर अनुज चंडाक ने में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीप कंसल्टेशन कार्यशाला को संबोधित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने स्मृति चिन्ह् भेंट कर ईसीआई के दोनों अधिकारियों का स्वागत किया।
शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग से उत्तराखंड पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग स्वीप के डायरेक्टर ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को सुगम बनाने, मतदाता जागरूकता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता की स्थिति तथा राज्य स्तरीय तैयारियों की भी समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंहनगर आशीष भटगई ने पूर्व चुनावों और इस बार की तैयारियों का विस्तृत तुलनात्मक विश्लेषण प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयोग के समक्ष रखा।
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सीडीओ देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार को नवीन मतदाता पंजीकरण व मतदाता सूची में प्रत्येक कम प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, दिव्यांग मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन व घर से मतदान की सुविधा के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कार्यशाला के बाद ईसीआई की टीम ने देहरादून जनपद का भौतिक निरीक्षण किया। 4 दिसम्बर को टीम द्वारा टिहरी जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का निरीक्षण किया जाएगा।
कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार, राज्य नोडल अधिकारी स्वीप मोहम्मद असलम, राज्य समन्वयक स्वीप सुजाता सहित पूनीत बासु, निदेशक बजाज इन्स्टीट्यूट आॅफ लर्निंग, प्रमोद कुमार उपाध्याय, राज्य प्रमुख, बटर फ्लाई संस्थान, पंकज गुप्ता, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड औद्योगिक संघ, लायन क्लब, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, दून क्लब आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।