क्राइम
दून पुलिस ने साइबर अपराधों के बारे में छात्रों को किया जागरूक
साइबर क्राइम एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
ेदेहरादून की साइबर सेल टीम ने सेलाकुई स्थित पीएम इन्टर कॉलेज होरावाला विकासनगर के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों उनसे बचाव को लेकर जागरूक किया गया। छात्रों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार का साईबर क्राईम होने पर तत्काल उसकी रिपोर्ट हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें।



