सुमित ने जीता मिस्टर देहरादून व हैंडसम हंक गढ़वाल का दोहरा खिताब
चिन्यालीसौड़। ब्लॉक के बनगांव निवासी सुमित सिंह को मिस्टर देहरादून व हैंडसम हंक गढ़वाल चुना गया है। उसने यह उपाधि वन लाइफ इंटरटेनमेंट एजेंसी की ओर से आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्राप्त की है।
विगत 26 मई को एजेंसी की ओर से हरिद्वार के टाऊन हॉल में चार दिवसीय मॉडलिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए 17 युवाओं के साथ ही चिन्यालीसौड़ के बनगांव निवासी सुमित सिंह ने भी प्रतिभाग किया था। सुमित डोईवाला देहरादून के एक कालेज में अध्ययनरत हैं। तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता के फाइनल में सुमित को मिस्टर देहरादून व हैंडसम हंक गढ़वाल के दोहरे खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर मौजूद मिस उत्तर प्रदेश वंशिका जारवानी, एमटीवी की मॉडल शगुन पांडे व सिद्धि भाटिया ने युवक को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उधर, युवक की इस सफलता पर उसके माता-पिता महेश कुमार व मुन्नी देवी सहित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिपेंद्र कोहली आदि लोगों ने हर्ष जताया। सुमित उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनगांव का मूल निवासी है। सुमित के पिता पेशे से ठेकेदार व माता गृहणी है। सुमित वर्तमान समय मे डोईवाला से बीए कर रहा है। सुमित ने कहा इस सफलता के बाद वह मिस्टर इंडिया की तैयारी करेगा।