संस्कृति एवं संभ्यता
झांकी में दिखी सूबे की संस्कृति
श्रीनगर गढ़वाल विवि में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में पहुचे 11 महाविद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने नगर क्षेत्रा के मुख्य मार्गों पर वाद्य यंत्रों, पारंपरिक परिधनों और भेषभूषा सहित देव डोलियों एवं पांडव नृत्य के साथ झांकी निकाली। इस दौरान डीपी बड़थ्वाल राजकीय स्थानकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, स्वामी राम तीर्थ परिसर बदौस्थली टिहरी गढ़वाल, राजकीय स्थानकोत्तर महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल, श्रीगुरू राम राय महाविद्यालय देहरादून, वीर शहीद केशरी राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून, डीएवी पीजी कालेज देहरादून, राजकीय स्थानकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी आदि महाविद्यालयांे के छात्रों ने प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता की झलक का प्रदर्शन किया।