सीएम धामी ने जन्मदिन के मौके पर छात्रावास के बच्चों को बांटी खुशियां

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना जन्मदिन देहरादून के बनियावाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। सीएम धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर छात्रावास के बच्चों को उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया।
मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर छात्रावास के बच्चे उत्साहित दिखे। बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। छात्रावास परिसर में बच्चों के साथ भोजन करने के साथ ही सीएम ने पौधा रोपकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। सीएम ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं विभाग के अन्य अफसर मौजूद रहे।