अपना दून
6 महीने से लापता मासूम अरशद को परिवार से मिलाया

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
रूड़की का मासूम अरशद के परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब 6 महीने बाद उनका मासूम बेटे अरशद को जिला प्रशासन ने सकुशल उन्हें सौंपा।
5 वर्षीय अरशद 8 मई, 2023 को रूड़की में अपने परिवारजनों से बिछड़ गया था। जिला प्रशासन ने मासूम अरशद को लावारिस अवस्था में मिलने के बाद राजकीय शिशु निकेतन भेजा जहां काउंसलर से परामर्श मिला और शिशु निकेतन के कर्मचारियों और परामर्शदाताओं की सहायता से, उसने धीरे-धीरे अन्य बच्चों के साथ घुलना मिलना और अपने बारे में जानकारी प्रदान करना शुरू कर दिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने गैर सरकारी संगठनों, कानूनी विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से अरशद के परिजनों का पता लगाया और उसके परिजनों को सौंप दिया।