शिक्षा और रोजगार
काॅन्वेंट स्कूल की प्रतिभावान अनुष्का बनना चाहती हैं डाॅक्टर
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के काॅन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की 10वीं की छात्रा अनुष्का आहूजा ने 97.5 फीसदी अंक हासिल कर अपने शिक्षकों और परिवार का मान बढ़ाया है। प्रतिभावान अनुष्का का सपना डाॅक्टर बनने का है।
हाल ही निकले आईसीएसएसी की बोर्ड परीक्षा के नतीजों में काॅन्वेंट स्कूल की अनुष्का ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल में चौथी रैंक के साथ 97.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अनुष्का अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता नीलम आहूजा और पिता राजेश आहूजा को देती हैं। अनुष्का भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं। अनुष्का के पिता राजेश आहूजा के अनुसार अनुष्का पढ़ाई के साथ-साथ स्पोट्र्स एक्टीविटीज में भी प्रतिभाग करती रहती है। ताइक्वांडो में ऑरेंज बेल्ट अनुष्का को बैडमिंटन और स्वीमिंग करना पसंद है।