खेलसामाजिक सरोकार
साइक्लॉथॉन में ताशी-नुंग्शी ने भी की साइक्लिंग
देहरादून । स्वच्छ पर्यावरण व साइकिल को शहरी मोड के रूप में उपयोग करने को लेकर ग्रीन स्टॉक के प्रमुख आयोजक तान्जुन एसोसिएट की ओर से साइक्लॉथॉन का आयोजन किया गया। पर्वतारोही जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी ने भी साइक्लॉथॉन में हिस्सा लिया।
इस मौके पर ताशी मलिक ने कहा कि, वर्ल्ड एनवॉयरमेंट डे हमें पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक भागीदारी की याद दिलाता है कि, यदि मनुष्य एक साथ मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ नहीं बनाएंगे तो ऐसा एक समय आएगा जब हम सब एक साथ नष्ट हो जाएंगे।
आयोजन में डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड, स्पोर्ट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑस्ट्रेलिया, इंडिया गोल्फ यूनियन, द दून स्कूल आदि संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Green Stock 2017 Cyclothon,Tashi-Nungshi