उत्तराखंड

जल जीवन मिशन परियोजना : ग्रा0 पं0 पुरकुल में वाटर टेस्टिंग के गुर सिखाये

डीबीएल डेस्क / देहरादून

जल जीवन मिशन परियोजना के दूसरे चरण के तहत उत्तराखंड जल संस्थान शाखा उत्तर, राजपुर रोड देहरादून के तत्वावधान में विकासखंड सहसपुर की ग्राम पंचायत पुरकुल की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता उप समिति के सदस्यों को वाटर टेस्टिंग के गुर सिखाये गये और सैंपल किट वितरित किये गये।

सोमवार को जेजेएम परियोजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरकुल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड जल संस्थान शाखा उत्तर, राजपुर रोड की ओर से पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों को पानी की गुणवत्ता जांचने के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ करते हुए सहयोगी संस्था अभिव्यक्ति सोसाइटी की अध्यक्षा दामिनी ममगाईं ने जेजेएम परियोजना के उद्श्यों के बारे बताया।

उत्तराखंड जल संस्थान शाखा उत्तर के वरिष्ठ सहायक अभियंता ए0एम0 कंसल ने बताया कि परियोजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत पानी की उपलब्धता के साथ गुणवत्ता परख पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्हांेने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार समिति के सदस्यों को पानी की गुणवत्ता के जांच के बारे में प्रशिक्षित किया जाना भी परियोजना के अहम लक्ष्य में शामिल है।

विभाग के ए0ए0ई0 नीरज कुमार ने कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन में समिति के सदस्यों के भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता की जांच वाॅटर डिजीज पर रोकथाम की दिशा में कारगर साबित होगी।

विभाग के वाॅटर लैब कैमिस्ट आबिद अली, सैंपल अस्सिटेंट गिरीश जगूड़ी ने शिविर में मौजूद समिति के सदस्यों को वाॅटर टेस्टिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर पुरकुल के प्रधान एवं ग्राम पेयजल एवं स्वछता उप समिति के अध्यक्ष राधे श्याम जुयाल, सदस्य रीता थापली, ललिता पुंडीर, सुमन ठाकुर, सुषमा थापली, विक्की, दिनेश थापली, देवेन्द्र जोशी, हरीश थापली, सुभाष, महेन्द्र थापली, संदीप थापली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button