खेल

टीम इंडिया ने पलटा मैच, आॅस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया

बेंगलुरु में भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 75 रनों से हरा दिया है।
आॅस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 188 रन बनाने थे, लेकिन उनकी पूरी टीम 112 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 276 रन का स्कोर खड़ा किया।

आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन ने आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दम निकाल दिया। आॅफ स्पिनर अश्विन ने जीत में अहम भूमिका निभाई और दूसरी पारी में आॅस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पेवेलियन चलता किया। अश्विन ने 41 रन देकर छह विकेट चटकाए।

पहले दो दिन आॅस्ट्रेलिया टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के जिम्मेदारी भरी पारियों ने मेजबान टीम को मैच में वापस ला दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब हालत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एक समय उनका स्कोर 4 विकेट पर 238 था और अगले 20 रन बनाते-बनाते उनके नौ विकेट गिर चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button