“टिहरी धरोहर” प्रदर्शनी दूनवासियों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। टिहरी स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के पैसिफिक माॅल में लगाई गई टिहरी धरोहर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। माॅल में आने वाले लोगों ने प्रदर्शनी में टिहरी राजदरबार की विभिन्न ऐतिहासिक वस्तुओं की जानकारी हासिल की।
रविवार को दून में टिहरी धरोहर प्रदर्शनी के आयोजक एवं पुराना दरबार ट्रस्ट टिहरी समिति के संरक्षक कुंवर भवानी सिंह ने बताया कि टिहरी स्थापना दिवस के अवसर पर दून में टिहरी धरोहर प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य ध्येय लोगों को टिहरी दरबार से जुड़ी संस्कृति एवं परंपराओं से रूबरू करवाना है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रखी वस्तुओं को एकत्र कर उन्हें संजो कर रखने में समिति निरंतर प्रयासरत है।
समिति के विक्रम सिंह एवं भूपेन्द्र सजवाण ने जानकारी दी कि पुराने समय में टिहरी दरबार की रिवायतों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत करवाना बेहद अहम् है। पहाड़ की परंपरा को जीवित रखने की दिशा में यह एक प्रयास है।
प्रदर्शनी में टिहरी दरबार के समय यु़द्ध में इस्तेमाल होने वाले शष्त्रों के अलावा कलश, स्लाइड शो आदि के बारे में पुराना दरबार ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।