टिहरी झील में 24 नवंबर से टिहरी अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आगाज
पर्यटन को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए पुष्कर सरकार की सराहनीय पहल
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखंड राज्य की टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है। सूबे में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की पुष्कर सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हंै। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि टिहरी झील में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।
देश-विदेश के 135 पायलट करेंगे भागीदारी :
नवंबर में, राज्य टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। इस रोमांचकारी इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतर्राष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे। इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंग सूट फ्लाइंग, डी-बैगिंग जैसे कई साहसिक कार्य देखने को मिलेंगे।