विधानसभा चुनाव में ग्राम प्रहरियों को बताये दायित्व
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
देहरादून जिले में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर कालसी ब्लाॅक के गांवों के ग्राम प्रहरियों के लिए पुलिस विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए थाना कालसी पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों की सूचना थाना कालसी को देंगे जो आगामी विधानसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को प्रभावित या प्रलोभित करने के लिए किसी प्रकार की गतिविधि होने पर उसकी सूचना थाने को तुरंत देंगे। थाना स्तर पर समस्त ग्राम प्रहरियों का एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया गया है, जिसका अवलोकन निरंतर करते रहेंगे।