उत्तराखंड

त्यूनी का खनाड़ गांव आज भी मुख्य मार्ग से महरूम

त्यूनी। खनाड़ गांव आजादी के बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से भी महरूम है। ग्रामीणों को चार किमी दूरी नापकर मुख्य मार्ग पर आना पड़ता है। मामले को लेकर ग्रामीण कई बार लोनिवि चकराता से मार्ग निर्माण की गुहार लगा चुके हैं। थकहारकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्य अभियंता लोनिवि देहरादून से की है।

खनाड़ गांव के ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पूर्व विभाग की ओर से सीचाड़ से खनाड़ तक 6 किमी. सर्वे किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य को लेकर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्य अभियंता लोनिवि देहरादून से की है। ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में कहा है कि शीघ्र ही सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वे मजबूरन विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा। चकराता ब्लाक के खनाड़ गांव में सड़क न होने से सबसे ज्यादा परेशानी तीमारदारों को होती है। उन्हें खच्चरों व पीठ पर लादकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि एक माह के भीतर सड़क निर्माण नहीं होता तो लोनिवि चकराता कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। शिकायत करने वालों में अर्पित जोशी, विनय जोशी, जगत राम भट्ट, नरेश, जितेंद्र, जगदीश, रमेश, सुरेश आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।

Key Words : Uttarakhand, Teuuni, khanad village, Main Road, Villagers

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button