प्रबंधन कौशल बढ़ाने को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं आईआईएम-काशीपुर ने मिलाया हाथ
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (आईआईएम) काशीपुर के मध्य अधिकारियां में प्रबंधन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता काशीपुर में बीते सोमवार को किया गया।
इस मौके पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एच वाधवा और डॉ. गौतम सिन्हा, निदेशक, आईआईएम, काशीपुर ने एसके विश्वास, निदेशक (कार्मिक) की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस दौरान पर डॉ. राकेश उनियाल तथा डॉ. बधानी भी उपस्थिति रहे ।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDC, IIM-Kashipur Management skills