उत्तराखंड

टीएचडीसी के अधिकारियों ने भूस्खलन वाले तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया

डीबीएल संवाददाता/ उत्तरकाशी |

टिहरी बांध झील के जलस्तर बढ़ने से नगरपालिका चिन्यालीसौड़ के तटीय क्षेत्रों में हो रहे भू धंसाव के खतरे को लेकर टीएचडीसी सतर्क हो गया है। टीएचडीसी के अधिकारियों ने भूधंसाव वाले तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को जल्द ही वैकिल्पक व्यवस्था कर समस्या के निरस्तारण का आश्वासन दिया |

टिहरी बांध की झील का जलस्तर बढ़ने से नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के तटीय क्षेत्रों की आवासीय बस्ती पर भी खतरा मंडराने लगा है।

गुरूवार को टीएचड़ीसी के अधिशासी निदेशक यू के सक्सेना व उप महाप्रबंधक टीएचड़ीसी दिनेश शुक्ला ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ के जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल अधिकारियों से मिला। व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल ने अधिकारियों को बताया कि अस्पताल रोड व पुरानी जोगत रोड के पास हुए भूस्खलन से बाजार को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द जरूरी कदम उठाने की मांग रखी। अधकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भूस्खलन प्रभावित जगहों पर ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया जाएगा।

इस मौक़े पर अध्यक्ष प्रधान संगठन कोमल राणा, खीमानंद बिजलवाण, दिक़पाल बिष्ट, सरवानंद नौटियाल, अनिल बिष्ट, विजयप्रकाश भट्ट, दीपक बिष्ट, वर्मा बिजलवाण, उपेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button