टीएचडीसीआईएल ने यूपी सरकार को सौंपी पूर्ण अंतरिम लाभांश की धनराशि
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने वित्त वर्ष 2016-17 की वित्तीय उपलब्धियों के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार को पूर्ण अंतरिम लाभांश रुपये 20,55,16,910 का चैक शुक्रवार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी (इनर्जी) आलोक कुमार को सौंपा यह लाभांश टीएचडीसीआईएल के अतिरिक्त महाप्रबन्धक एके पोरवाल व वरिष्ठ प्रबन्धक (वित्त) मृदुल दूबे द्वारा शक्ति भवन, लखनऊ में दिया गया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम हैा इसमें भारत सरकार कीे 75 फीसदी तथा उत्तर प्रदेश सरकार की 25 फीसदी की सहभागिता है।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी रत्न व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।
Key Words : uttarakhand, Risikesh, THDC