मां पूर्णागिरी के दर्शन को नेपाल से भी पहुंच रहे श्रद्धालु

टनकपुर। मां पूर्णागिरी धाम के दर्शन के लिए पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में टनकपुर पहुंच रहे हैं। वहीं मान्यता के अनुसार नेपाल स्थित सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
मॉ पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मान्यता है कि मां पूर्णागिरी धाम के दर्शन के बाद सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन करने पर ही यात्रा सफल होती है जिसके चलते नेपाल के महेंद्रनगर व ब्रह्मादेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालु सिद्धनाथ मंदिर में चुनरी बांधकर मन्नत मांगते हैं।
मंदिर समिति ने भारत व नेपाल से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। टनकपुर के शारदा नदी व घाट क्षेत्र में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।