इंग्लैंड में सुरक्षित केदारनाथ यात्रा का संदेश देगी फिल्म “बदरी द क्लाउड”
26 मई को इंग्लैण्ड में के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी फिल्म :
देहरादून। केदारनाथ आपदा से प्रभावित कथावस्तु एवं उत्तराखण्ड की मनोहारी लोकेशन में फिल्माई गई हिन्दी फिल्म “बदरी द क्लाउड” 26 मई को इंग्लैण्ड के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश एवं खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दर्शाती इस फिल्म के माध्यम से यूनाइटेड किंगडम के प्रवाशी भारतीय दर्शकों को अपने प्रदेश को और अधिक जानने एवं समझने के लिए फिल्म “बदरी द क्लाउड” को देखने की अपील की है।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने देश के अन्य राज्यों को भी फिल्म “बदरी द क्लाउड” को टैक्स फ्री कराने की पहल करने अनुरोध किया। फिल्म के अभिनेता एवं उत्तराखण्ड फिल्म विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने मुख्यमंत्री रावत के अनुरोध एवं टैक्स फ्री कराने की पहल को सूबे के पर्यटन की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इंग्लैण्ड में रेडियो पर “बदरी द क्लाउड” फिल्म के लाइव शो में केदारनाथ आपदा के बाद यात्रा की सुरक्षा से संबन्धित प्रश्नों के जवाब दिए गए। उन्होंने बताया कि इंग्लैण्ड के श्रोताओं को अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं कपाट खुलने पर उपस्थिति रह कर पूरे विश्व समुदाय को संदेश दे दिया गया है कि अब केदारनाथ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। हेमंत पांडे के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने मई माह में ही उत्तराखण्ड फिल्म विकास बोर्ड कि बैठक कर प्रदेश में फिल्मों के विकास पर चर्चा करने की सहमति भी दी है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Badri the Cloud, Film, England