आरक्षण की अंतिम सूची आज होगी जारी
उत्तरकाशी/डीबीएल संवाददाता । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद बीते गुरुवार और शुक्रवार को प्रधान से लेकर प्रमुख तक की आपत्तियों की जांच की गई। अधिकांश आपत्तियों का निस्तारण किया गया। जबकि कुछ आपत्तियों को स्वीकार किया गया। जिन पर पंचायती राज विभाग विचार मंथन कर रहा है। इस दौरान जिनकी आपत्तियां निरस्त हुई हैं उन्होंने विकास भवन में जमकर हंगामा काटा। साथ ही न्यायालय में अपील दायर करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद में प्रधान से लेकर प्रमुख पद तक 382 आपत्तियां दर्ज हुई थी।
शुक्रवार को विकास भवन में सुबह से लेकर शाम तक आपत्ति दर्ज कराने वालों की भीड़ लगी रही। कुछ लोगों ने पंचायत राज विभाग व प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया। जिसमें लोगों ने कहा कि कुछ लोगों के दवाब में प्रधान से लेकर प्रमुख तक की सीट को आरक्षित व अनारक्षित किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है। आपत्तियों के निस्तारण के दौरान आपत्ति करने वालों ने अधिकारियों के सामने अपनी-अपनी दलीलें रखी। जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर प्राप्त 40 आपत्तियों में से केवल डख्याटगांव, हुडोली, जखोल, मथोली, डुंडा, काफनोल, भंकोली, गजोली की आपत्तियां स्वीकार की गई। इसके अलावा मोरी ब्लॉक प्रमुख को लेकर की गई आपत्ति भी स्वीकार की गई। इन आपत्तियां पर पंचायती राज विभाग और जिला प्रशासन पुराने आरक्षण की रिकार्ड आदि को तलाश रहा है। साथ ही जाति वर्ग से जनसंख्या का आंकलन भी कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि सभी आपत्तियों को निस्तारित करने के बाद 31 अगस्त को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।