पौड़ी में खुलेगा सूबे का पहला आयुर्वेदिक महाविद्यालय : हरक
पौड़ी। उत्तराखण्ड का पहला आयुर्वेदिक महाविद्यालय पौड़ी में खुलेगा। कण्डोलिया-नागदेव में चिड़ियाघर बनेगा और बस अड्डा, रांसी स्टेडियम, कूड़ा निस्तारण सहित दर्जनों समस्याएं का त्वरित समाधान होगा। व्यापार सभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत कई घोषणाएं की।
सोमवार को वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 40 आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाने हैं जिसकी शुरूवात पौड़ी से होगी। इस साल महाविद्यालय की स्वीकृति और अगले वित्तीय वर्ष मे विधिवत निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने घोषणा करी कि पौड़ी के नागदेव व कंडोलिया रेंज में चिड़ियाघर बनेगा जिसके लिए साढ़े सात करोड़ का आंगणन वन विभाग से बना लिया गया है। कांग्रेस शासनकाल में उनके द्वारा स्वीकृत किया गया नर्सिंग कॉलेज इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। रांसी स्टेडियम का विस्तार, बस अड्डे का निर्माण सहित पौड़ी के तमाम रुके विकास कार्यां को पूरा करने का प्रयास होगा। साथ ही पौड़ी नगर में कूड़ा निस्तारण की विकट समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा।
सम्मान समारोह में यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, पूर्व पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में व्यापार सभा अध्यक्ष देवेंद्रसिंह रावत, महामंत्री अनूप देवरानी, ब्लाक प्रमुख पौड़ी संतोषी रावत, सभासद नीलम रावत, व्यापार सभा के प्रदेश संगठन मंत्री अभय गोयल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद टम्टा, राजकुमार पोरी आदि ने अभिनंदन समारोह में माल्यार्पण, स्वागत किया। संचालन गणेश खुगशाल गणी व कुलदीप गुसांई ने किया।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, First Ayurvedic College