पंकज भार्गव ###
देहरादून के रायपुर ब्लाक में बसे मालदेवता कस्बे से करीब 11 किमी की दूरी पर है ताशिला गाँव। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच जहां तक नजर जाती है समतल खेतों की हरियाली इस गांव की खूबसरती पर चार चांद लगाने वाली है। यह गाँव जनपद टिहरी गढवाल में आता है। कैन्तूरा बाहुल्य इस गांव में करीब 22 परिवार निवास करते हैं। आज भी इस गांव में सीजनल सब्जियों की खेती की जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब न तो पहले जैसी खेती है और न ही खेती का कार्य करने वाले, लेकिन जीने के प्रयास और एक मात्र आय सृजन के कार्य को छोड़ा भी तो नहीं जा सकता। प्रकृति की नायाब खूबसूरती को समेटे इस गाँव मे पहुंचने पर रास्ते की थकान का पता ही नहीं चलता।