उत्तराखंड
हाईकोर्ट ने जंगलों में लग रही आग पर उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जंगलों में लग रही आग पर सख्त रुख अपना लिया है। हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से 31 मई तक स्थिति साफ करने को कहा है। कोर्ट ने सरकार से अब तक इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं, इस बारे में भी पूछा है। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के जंगलों में लग रही आग को लेकर चिंता जाहिर की है। समाचार पत्रों का अवलोकन करने के बाद मुख्य न्यायधीश केएम जोसफ व न्यायधीश शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ ने मामले का संज्ञान लिया।
कोर्ट ने राज्य सरकार को तक जंगल की आग को लेकर स्थिति साफ करने को कहा है और पूछा है कि आग पर नियंत्रण करने के लिए सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाये हैं। हाई कोर्ट में इन द मेटर आफ प्रोटेक्शन फॉरेस्ट एरिया, फॉरेस्ट वेल्थ और वाइल्ड लाइफ स्टेट ऑफ उत्तराखंड के नाम से जनहित याचिका दायर की गई है।