द इंडियन एकेडिमी के छात्रों ने रोपे पौधे
देहरादून। द इण्डियन एकेडमी नेहरूग्राम में हरेला अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल की प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक है और यह हरियाली की महत्ता को समझाता है। इस दौरान छात्रों में बेहद उत्साह देखने को मिला।
शुक्रवार को द इण्डियन एकेडमी कैम्पस में छात्रों ने पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों की महत्ता बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में हरेला पर्व मनाया जा रहा है जिससे प्रेरित होकर स्कूल के छात्रों ने भी स्कूल कैंपस में पौधे रोपकर हरियाली को बचाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी स्वच्छ वातावरण तैयार करना हम सभी का दायित्व और जिम्मेदारी है। स्कूल में बच्चों ने कई प्रजाति के फल और फूलों के पौधे रोपे। इस मौके पर छात्रों ने अपने निवास और आस-पास के क्षेत्र में भी पौधे लगाने का संकल्प लिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Indian Acedemey, Plantation