अश्व मेघ यज्ञ से जुड़े स्थल को किया जाएगा विकसित: तरुण विजय
डीबीएल संवाददाता /विकासनगर
कालसी के जगत ग्राम में वर्षो पुरानी मिली सभ्यता में को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा यह बात सांसद तरुण विजय ने करीब दो हजार वर्ष पुरानी अश्व मेघ यज्ञ से जुड़े पौराणिक अवशेषों को देखने के बाद कही।
कालसी क्षेत्र के जगत ग्राम में पाये गये ऐतिहासिक पौराणिक स्थल का दौरा करने पहुंचे सांसद तरुण विजय इस स्थान को विकसित करने की घोषणा की। इस स्थल पर पाई गई कृतियों में संस्कृत और ब्रहम लीपि भाषा अंकित है।
सांसद तरुण विजय ने कहा कि कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जगत ग्राम का विकास किया जाएगा जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को ऐतिहासिक जानकारी का ज्ञान मिलेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्हांेने संस्कृत सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को निर्देशित कर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार जयसिंह सैनी, प्रधान अरूण खत्री, संदीप शर्मा, दर्शन नेगी, नरेश शर्मा, यशपाल आदि मौजूद रहे।