डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
थाना सहसपुर पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों के टायर चोरी करने वाले शातिर चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर को वाहनों से टायर चोरी करने की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मंे जुट गई। पुलिस टीम द्वारा खुशहाल वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई तो बाइक सवारों के पास से रिम के साथ टायर बरामद हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आरोपी सड़क किनारे खड़े वाहनों के टायर खोल कर कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया।