कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि डटकर लड़ने की जरूरत
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने कैंसर सर्वाइवर्स के लिए किया कार्निवल का आयोजन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने आज कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक कार्निवल का आयोजन किया, जिसमें कैंसर से जंग जीत चुके करीब 90 मरीजों ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर उनके अनुभवों को साझा किया गया। इंवेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कैंसर सर्वाइवर्स की साहसिक और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाना था, ताकि अन्य मरीजों और उनके परिवारों को यह संदेश मिल सके कि सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में कैंसर मरीजों और सर्वाइवर्स के लिए एक आर्ट थेरेपी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य कला के माध्यम से कैंसर सर्वाइवर्स को तनाव कम करने और अपने भावों को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने में मदद करना था।
डॉ. सौरभ तिवारी, कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी,मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने बताया कि “कैंसर से लड़ने के लिए मरीजों को दवाईयों के साथ – साथ हिम्मत और हौसलें की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इस बीमारी के इलाज में मरीज को काफी वक्त तक मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में उनके परिजन और उनका हौंसला उन्हें मानसिक व भावनात्मक रुप से मजबूत करते हैं।
इस मौके पर डॉ. सौरभ तिवारी, कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. रुनू शर्मा, कंसल्टेंट दृ मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं डॉ. अमित बडोला, कंसल्टेंट , मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. रुनू शर्मा, मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का समापन कैंसर सर्वाइवर्स को सम्मानित कर और उनके अनुभवों को सराहते हुए किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि डटकर लड़ने की जरूरत है।