सहिया में चोरों ने मंदिर भवन निर्माण सामग्री को भी नहीं बख्शा
साहिया। क्षेत्र के चिंताहरण महादेव मंदिर में भवन निर्माण के लिए रखे सरियों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। मंदिर परिसर में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। मामले में पुजारी सर्वेश्वर गिरी महाराज ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
रविवार को चिंताहरण मंदिर के पुजारी सर्वेश्वर गिरी ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र कहा कि इन दिनों मंदिर परिसर में भवन निर्माण का काम चल रहा है। जिसके चलते निर्माण सामग्री मंदिर परिसर में ही रखी गई है। शनिवार रात को चोरों ने सरिये के एक बंडल पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह जब वह मंदिर परिसर में पहुंचे तो सरिये का एक बड़ल गायब मिला। उन्होंने बताया कि पहले मंदिर में पहले की चोरियां का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने पुलिस से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Chintaharan Mandir, theft