मोरी में अग्निकांड से तीन परिवार बेघर
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी |
मोरी के सौड़ गांव में शनिवार दोपहर को अनूसूचित जाति मोहल्ले में अचानक लग गई। लगी आग से एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया। मकान में आग लगने से 3 परिवार प्रभावित हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम, अग्निशमन व मोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि इस बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सांकरी के सौड़ गांव में अनुसूचित जाति बस्ती में अमित लाल के मकान में आग लग गई। आग की लपटे देख लोगों में अफरा तफरा मच गई। ग्रामीणों के सहयोग से भवन स्वामी ने किसी तरह एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। घटना दिन में होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग से अमित लाल पुत्र चिच्यारू, रामलाल पुत्र चिच्यारू, चिच्यारू पुत्र झूंसू को मिलाकर तीन परिवार प्रभावित हुए हैं। तीनों परिवार एक ही मकान के तीन अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। मकान में आग लगने से अब ये परिवार बेघर हो गए हैं। राजस्व उप निरीक्षक अनिल असवाल ने बताया कि आग से घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े, गहने आदि जलकर राख हो गए। नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिसके बाद डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।